कोकराझाड़ (विभास ) । जिले में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। जिले के सालाकाटी, एनटीपीसी में आयोजित विश्वकर्मा पूजा के साथ – साथ फकीराग्राम रेलवे पॉवर हाउस, आईडब्लू, पीडब्लू सिंगल विभाग ने धूमधाम विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान फकीराग्राम शहर में मेले का आयोगन किया गया। मेले में काफी संख्या में लोगों ने जमकर खरीददारी की और पूजा का आनंद उठाया। वहीं जिला पीएचई विभाग के मुख्य कार्यालय में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन कियागया। यहां इंजीनियर हितेश राभा, कार्यकारी इंजीनियर, एक नंबर कोकराझाड़ पीएचई, अनिर्वान बोरा, सहकारी इंजीनियर पीएचई, इंजीनियर जे ब्रह्म, इंजिनियर मनोज नंदी, एई पीएचई कम नोडल ऑफिसर जेजेएम आदि उपस्थित थे । जिला बिजली विभाग कार्यालय में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में विधायक रविराम नार्जारी मौजूद थे। साथ ही यह विभाग्य अधिकारी और बड़ी मात्रा में आम लोग उपस्थित थे।