देहरादून ( हिंस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जीवन लाल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। धामी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव तीन परिवारों और जम्मू कश्मीर के नौजवानों के बीच का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास का नया अध्याय शुरू होने के साथ ही राज्य शांति की ओर आगे बढ़ा है। इसी का असर है कि जम्मू कश्मीर की जनता में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने बनी पार्क में आयोजित जनसभा में कहा कि बनी की भूमि ऐतिहासिक संस्कृति और बलिदान की भूमि है। जम्मू- कश्मीर के लोगों का लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू- कश्मीर में राज्य विकास और शांति की ओर बढ़ा है। अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नई लहर आई है जिसका सीधा लाभ जम्मू की जनता को मिल रहा है। बनी की जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही भाजपा उम्मीदवार जीवन लाल चुनाव में विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान, एक निशान के लिए अपना बेनी सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके सपनों को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। इस बार का चुनाव बहुत ऐतिहासिक होने वाला है। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में एक झंडे, एक संविधान के नीचे मतदान होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य हुआ है। धामी ने कहा कि देश में किसी भी लाभार्थी को योजनाओं का लाभ देने से पहले उनकी जाति धर्म नहीं पूछा जाता है। जम्मू-कश्मीर में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेलवे, बिजली, हर क्षेत्र में तेजी से कार्य गतिमान है। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है।