नगांव (निसं)। कलयुग अवतारी रुणिचे नाथ लोक देवता श्री श्री बाबा रामदेव जी महाराज का भादव दशमी महोत्सव शुक्रवार को हैबरगांव के शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में श्री श्री बाबा रामदेव भक्त संगम के तत्वावधान में भक्ति भाव से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत श्री श्री बाबा रामदेव जी महाराज के साथ श्री गणेश जी एवं श्री हनुमान जी के चित्रो को भव्य मंडप में स्थापित कर दरबार को फुलो का श्रृंगार कर सजाया गया। जगदीश प्रसाद धूत द्वारा सपत्नीक पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्ज्वलित की गई और बाबा को सवामनी का भोग लगाया गया। महोत्सव में संदीप खाटुवाला (रोहा) ने भी पूजा-अर्चना कर सवामणि का भोग लगाया गया। दोनों भक्तों द्वारा सवामणी भोग अर्पण के बाद भोग का वितरण किया गया। श्री बाबा रामदेव जी एवं श्री हनुमान जी की आरती के पश्चात भजनों का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष अजित माहेश्वरी व पवन झंवर ने श्री गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उदीयमान गायिका गुनगुन बोरा ने भी भजन प्रस्तुत किए । तत्पश्चात कोटा (राजस्थान) से आमंत्रित कलाकार राजेंद्र पारीक एवं रोहित पारीक ने श्री बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों की प्रस्तुति देते हुए बाबा के गुणो का बखान किया। दोनों कलाकारों का असमिया संस्कृति के अनुरुप फुलाम गमोछा, जापी, दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । खम्मा खम्मा हो राम रुणिचा रा धनिया जैसे भजनों पर लोग थिरकने लगे। एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । मध्यरात्रि तक ज्योति लेने वालें भक्तो ने कतारबद्ध होकर ज्योति में आहुति प्रदान कर श्रद्धा भाव से प्रभु के चरणो में मत्था टेका। श्री श्री बाबा रामदेव भक्त संगम के अध्यक्ष व पत्रकार अजित माहेश्वरी द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर नगांव मारवाड़ी पंचायत के सचिव रतन कुमार जाजोदिया, मारवाड़ी सम्मेलन नगांव के सचिव अजय मित्तल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों का भी फुलाम गमछा पहनकर अभिनंदन किया गया जिसमे रविंद्र साह, विकास शर्मा, वेद व्रत राजा, भास्कर ज्योति सइकिया शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि श्री श्री बाबा रामदेव भक्त संगम द्वारा यह दशमी महोत्सव विगत कई वर्षों से भादव शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद रूपी भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तो ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान नि: संतान दम्पति हेतु पालना झूलाने की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें दम्पति जोड़ों ने पूजा-अर्चना कर संतान प्राप्ति की कामना की। बाबा की दिव्य तांती ( रक्षा कवच) का भी वितरण कार्यक्रम के दौरान किया गया। अंत में महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष जगदीश धूत, सचिव विनोद गुजरानी, संजय रातुसरिया, विकास अग्रवाल ( छापरमुख) संदीप खाटुवाला (रोहा), लीलाधर कोठारी, सूरज अग्रवाल, पवन झंवर, सूरेश शर्मा (सूर्या), महेश भजनका, मनीष माहेश्वरी, स्वेता भजनका सहित सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अजित माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।