आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज ही नहीं, अब बुजुर्गों को मिल रहीं खास सुविधाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की बड़ी सौगात दी। केंद्र ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल या इससे अधिक के सीनियर सिटिजंस को इसमें शामिल किया है और अब इस आयुवर्ग के बुजुर्गों को परिवार से अलग 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा लेकिन सिर्फ मुफ्त इलाज ही नहीं देश में बुजुर्गों को अलग-अलग स्कीम्स के तहत अन्य कई तरह की बड़ी सुविधाएं भी मिल रही हैं, जिसमें पेंशन से लेकर निवेश पर ज्यादा ब्याज तक शामिल है। केंद्र सरकार की खास योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम के तहत सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए इसमें 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने का ऐलान किया है, चाहे वह किसी भी कैटेगरी से आते हों। पहले से ही इस स्कीम में कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर दिया जाएगा। इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। इस स्कीम के तहत कई बड़ी बीमारियों को कवर किया जाता है, इसमें कैंसर, हार्ट डिसीज और किडनी से जुड़ी बीमारी के अलावा कोरोना, मोतियाबिंद तक शामिल हैं। लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे 2.46 लाख रुपये का वार्षिक ब्याज मिलेगा और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखें तो करीब 20,000 रुपये मासिक इनकम पक्की हो जाएगी। इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति, पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है। सरकारी और प्राइवेट बैंकों में एफडी रेट में बीते कुछ समय में जोरदार इजाफा किया है और लगभग हर बैंक सीनियर सिटिजंस को अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहे हैं। डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.1 फीसदी, आरबीएल 8 फीसदी, इंडसंड 8 फीसदी, आइडीएफसी फर्स्ट बैंक 7.75 फीसदी और आइसीआईसीआई बैंक 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज ही नहीं, अब बुजुर्गों को मिल रहीं खास सुविधाएं
Skip to content