गुवाहाटी (हिंस)। असम राइस मिल एसोशिएशन के सदस्यों के साथ ही बाली जिला के प्रतिनिधियों के साथ आज राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि मामलों के मंत्री रंजीत कुमार दास ने दिसपुर स्थित अपने कार्यालय सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में मंत्री दास ने राइस मिल मालिकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले से संबंधित विभाग के अतिरिक्त सचिव बिस्वरंजन सामल, सचिव अनुसुइया दत्त बरुवा, असम खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिगंत दास, ऑल असम राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किंकर दास और सचिव मुस्तफिजुर रहमान के साथ ही कई प्रतिनिधि मौजूद थे।