ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव

ग्लोबल मार्केट से सोमवार को कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार कमजोरी बनी रही। एशियाई बाजार में भी आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है । रोजगार के कमजोर आंकड़ों की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा। इंट्रा-डे में वॉल स्ट्रीट के सूचकांक 2.75 प्रतिशत तक टूट गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 94.99 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,408.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 436.83 अंक यानी 2.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,690.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि जॉन्स फ्यूचर्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,411.80 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा I अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,181.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.08 प्रतिशत टूट कर 7,352.30 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 274.60 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,301.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 1 का सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि 8 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। एशियाई बाजारों में इकलौता स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,487.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,844.50 में अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.76 प्रतिशत टूट कर 2,524.88 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 422.38 अंक यानी 1.97 प्रतिशत लुढ़क कर 21,012.81 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 333.57 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17, 110.73 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 666.39 अंक यानी 1.83 प्रतिशत लुढ़क कर 35,725.08 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,420.90 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,685.98 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.93 प्रतिशत टूट कर 2,740.37 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं ।

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव
Skip to content