रंगिया (विभास) । प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी रंगिया की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था % साधना % द्वारा सुधाकंठ, भारतरत्न डॉ. भूपेन हजारिका का जन्मदिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। रंगिया के बीचों बीच स्थित रायज़मेल कृषक शहीद भवन प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 8.00 बजे सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की छवि पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन अवसर प्राप्त अध्यापक तथा राइजमेल कृषक स्मृति रक्षा समिति के सचिव पविन कलिता द्वारा किया गया। इसके पश्चात सुबह 8.08 बजे बच्चों द्वारा भूपेंद्र संगीत, कविता पाठ एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद सुबह 8.30 बाजे नियमित योगाभ्यास प्रशिक्षार्थियों द्वारा भूपेंद्र संगीत का परिवेशन। सुबह 8.50 बजे मुख्य अतिथि रंगिया स्वस्ति अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. हितेंद्र कलिता द्वारा भाषण दिया गया जिसका विषय सु- नागरिक होने के क्षेत्र में भूपेंद्र संगीत की भूमिका । इसके बाद सुबह 9.10 बजे-साधना योग महाविद्यालय के शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा भूपेंद्र संगीत की प्रस्तुति और सुबह 9.20 बजे आमंत्रित अतिथि जानेमाने दंत चिकित्सक डॉ. खबीरुदीन अहमद और रंगिया महाविद्यालय की रानू चौधुरी द्वारा भाषण प्रस्तुत गया । इसके पश्चात सुबह 9-30 बज शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने के लिए साधना के सचिव योगाचार्य ज्योतिष कलिता द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया है।