गुवाहाटी – महानगर के फैंसी बजार के एसआरसीबी रोड स्थित श्री सीताराम ठाकुरबाडी ट्रस्ट, गुवाहाटी के तत्वाधान में श्री गणेश जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे वैदिक मंत्रोच्चार से गणेश चतुर्थी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भगवान गणेश का भव्य एव आकर्षक दरबार सजाया गया तथा गौरी पुत्र गणेश को 51 केजी के बड़े लडूओ का भोग तथा छप्पन भोग अर्पण किया गया । सर्वप्रथम पंडितों द्वारा भगवान गणेश जी का आहवान करके विशेष पुजा प्रारम्भ हुआ । बाबा का अभिषेक किया गया तथा इक्कीस तरह की पत्रावली से भगवान गणेश के 1008 नामों के साथ-साथ दुर्वा, मिश्री, अखोई, मोदक के लड्डू व सिक्कों के साथ पूजन संपूर्ण हुआ । तत्पश्चात भगवान गणेश की आरती के साथ तथा गणेश जी के जयकारों से धर्मशाला प्रांगण गणेशमय हो गया तथा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। अगले चरण में संध्या सात बजे गुवाहाटी के प्रमुख भजन मंडली एक गायकों द्वारा भजन संध्या का शुभारंभ हुआ जो रात्री नौ बजे बाबा की आरती के साथ सम्पन्न हुआ। भजनसंध्या में सालासार मित्र मंडल, चार तल्ला बालाजी भक्त मंडल, श्याम शर्मा व बलराज शर्मा की जोडी तथा महेन्द्र गौड़ एण्ड पार्टी के भगवान गणेश के भजनो से भक्तों थिरकने तथा नाचने में मजबूर कर दिया व पुरा प्रांगण गणेशमय हो गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान संदीप अजीतसरीया सपत्नीक थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के श्रवण सांगानेरीया, हर्ष अजितसरिया, नवल किशोर मौर, सोनु पारीक, मुरारी शर्मा, लक्ष्मीपत माटोलीया, गोपाल वर्मा व अन्य सहयोगियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।