रंगिया । शहर के मध्य स्थापित श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में 36वें वार्षिक श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के द्वितीय दिन व्यापक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। मालुम हो कि गत शुक्रवार से प्रारंभ हुए महोत्सव के कार्यक्रमो में रात्रि प्रतिमा स्थापन के बाद बप्पा का जन्मदिन मनाया गया। शनिवार की सुबह धार्मिक ध्वजारोहण मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष महेश सीकरिया, महामंत्री प्रमोद अग्रवाल तथा समाजसेवी हरिप्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। आयोजक समिति के सचिव सौरभ बजाज ने सपत्निक भावना बजाज द्वारा पुजारी गोपाल शर्मा व सहयोगी के विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। हवन, महा आरती, पूष्पाजंलि व प्रसाद वितरण किया गया। अपराहण 4 बजे बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता, संध्या 108 दीप प्रज्वलन, संध्या आरती, छप्पन भोग व प्रसाद वितरण के बाद आमंत्रित कलाकारो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों को झूमते देखा गया। समिति अध्यक्ष जितेन्द्र जाजोदिया, सचिव सौरभ बजाज तथा कोषाध्यक्ष शुभम जाजोदिया से प्राप्त जानकारी में आज रविवार की सुबह आरती व प्रसाद वितरण के बाद लड्डू लाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि प्रचंड गर्मी के कारण गणपति बप्पा व शिव परिवार की शोभायात्रा करीब पांच बजे बाद निकाली जायेगी, आरती के साथ महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने की जानकारी मिली है। महोत्सव के सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने में आयोजक समिति ने प्रमोद बजाज, पुनित लुंडिया, राजेश लाडसरिया, अंकुश बजाज, मंथन जैन, नितीश लुंडिया, मीत जैन, पंकज अग्रवाल, गौरब शर्मा, अंकित अग्रवाल, कैलाश छित्रका, रमेश बजाज, गौरव शर्मा, गोपाल जाजोदिया, राजकुमार मोर, अनुप जाजोदिया, कैलाश छित्रका व गरिमा सीकरिया, बच्चों की टोली सहित सभी समाजबंधु, दानदाता, कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है।