14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर मैन स्टेट चैंपियनशिप 6 से 9 सितम्बर 2024 तक सिवान में आयोजित है।शनिवार को इस प्रतियोगिता में कुल 3 मैच का आयोजन हुआ, जिसमे सहरसा ने दूसरा मैच सिवान के साथ खेला और किसी के होम ग्राउंड में जितना बहुत ही मुस्किल होता है फिर भी सहरसा ने सिवान को उनके ही होम ग्राउंड में 2-1 से पराजित किया, जिसमे पहला गोल आदित्य राज और दूसरा गोल सोनू कुमार ने किया। इसी के साथ सहरसा ने विजय हासिल किया। इसमें टीम मैनेजर के रूप में रिशु राज और कोच अंकित कुमार के देख रेख में सहरसा जीत की ओर कदम बढ़ा रही है । इस बात की जानकारी हॉकी सहरसा के सचिव सुनील कुमार झा को ऑफिसियल के रूप में सिवान में पोस्टेड मो मुस्तकीम ने दिया ।इस सफलता पर हॉकी सहरसा के सचिव ने अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह और हॉकी सहरसा के अन्य मेंबर को जानकारी दी। जिसके साथ सभी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दी ।