2014-15 में मेंटोर रहे थे। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व करीब 10 साल बाद आईपीएल मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के नये मुख्य कोच होंगे। द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्वकप के साथ ही समाप्त हो गया था । राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि द्रविड उसकी टीम के नये मुख्य कोच होंगे। द्रविड़ ने अपने करियर में रॉयल्स की ओर से खेला है। इसी को लेकर उत्साहित द्रविड़ ने कहा कि मैं उस फ्रेंचाइजी में लौटकर बेहद खुश हूं, जिसे कुछ साल पहले तक मैं अपना घर कहा करता था । वह साल 2012-2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान जबकि साल 2025 के लिए वह एक बार फिर रॉयल्स से जुड़ गए हैं । अभी यह पता नहीं चला है कि द्रविड़ का कार्यकाल कब तक रहेगा पर माना जा रहा है कि वह कम से कम दो साल तक रॉयल्स के कोच रहेंगे। ये अनुबंध आगे भी बढ़ाया जा सकता है । द्रविड़ की करीब एक दशक के बाद आईपीएल में वापसी हो रही है। साल 2015 में द्रविड़ अंडर-19 टीम के कोच बने थे। इसके बाद 2019 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) एनसीए प्रमुख रहे थे। वहीं साल 2022 में उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। उनका कार्यकाल टी20 विश्वककप फाइनल के साथ ही समाप्त हो गया था । द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप के बाद नया चैलेंज लेने का यह अच्छा अवसर है। राजस्थान रॉयल्स इसके लिए सबसे अच्छी टीम है ।इस टीम में जितना प्रतिभाएं हैं जो इसे ऊपर ले जा सकती हैं।’ रॉयल्स ने कहा कि द्रविड़ की वापसी से टीम को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा।