होजाई (निसं)। होजाई के गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिछवि पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित किया गया। इस दिवस पर प्रधानाध्याप आलोक कुमार गुप्ता ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा के बारे में बताया । कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अंश ग्रहण कर समा बांध दिया। गौरतलब है बच्चों ने शिक्षकों को प्रणाम कर उपहार भेंट किया और शिक्षक जनों ने भी उन्हें सप्रेम स्वीकार कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। सभी बच्चों ने यह भी कहा कि हम आप शिक्षकों के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करेंगे और समाज हित के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएंगे। दूसरी और शहर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय व रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में भी शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ हुआ।