नगरबेड़ा (विभास) । कामरूप जिले के बोको छायगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, नगरबेड़ा की पहल पर जगतगुरु महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभव तिथि आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह निकेतन की शासी निकाय की अध्यक्ष नृपेन कलिता द्वारा ध्वजारोहण किया गया और निकेतन के प्राचार्य खणींद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद निकेतन के आचार्य और छात्रों ने विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली। दोपहर में निकेतन परिसर में नाम संदर्भ आदि आयोजित किए जाते हैं।