छत्रीबाड़ी एटी रोड स्थित श्याम मंदिर में राणी सती दादी के विग्रह के सामने भादो अमावस का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राणी सती दादी के मंदिर सहित पूरे श्याम मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। मंगल पाठ वाचक प्रिया झुनझुनवाला ने भजनों की वर्षा के साथ ही संगीतमय मंगल पाठ का वाचन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि श्याम मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर विद्यमान है। जिनमें राणी सती का मंदिर भी है। जिसमें प्रत्येक वर्ष भादो अमावस्या के उपलक्ष्य में भादो उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी मंगल पाठ के बाद महा प्रसाद का आयोजन किया गया। रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।