बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सरकटे का आतंक लगातार जारी है। अमर कौशिक की कॉमेडी हॉरर फिल्म स्त्री 2 जमकर लोगों का मनोरंजन कर रही है। 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म पहले दिन से ही धूम मचा रही है। फिल्म की स्टोरी और स्टार कास्ट के अलावा इन दिनों फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी काफी चर्चा में है। दरअसल, यह मध्य प्रदेश के चंदेरी और भोपाल के कुछ हिस्सों में शूट की गई है। फिल्म में इन शहरों की खूबसूरती को देख अब लोग यहां काफी दिलचस्पी दिखा बताएंगे फिल्म की अलग-अलग शूटिंग लोकेशन, उनके इतिहास और खासियत के बारे में। अगर आप भी एक बार फिल्म में दिखाई गई इन भूतिया जगहों का दीदार करना चाहते हैं, तो रियल लाइफ एक्सपीरिएंस के लिए यहां जरूर जाएं राजा रानी महल, चंदेरी : चंदेरी स्थित राजा रानी महल फिल्म का एक अहम शूटिंग लोकेशन रहा है। सात मंजिला यह महल फिल्म में कई जगह देखने को फिल्म का रहे हैं। ऐसे में रोमांटिक ही रहेंगे इसी आज इस आर्टिकल में हम आपको किया मिला है। खासकर मशहूर सॉन्ग तुम्हारे महल में शूट गया महल की घुमावदार सीढ़ियां इस फिल्म की अहम शूटिंग लोकेशन थी । आप चंदेरी जाकर खुद इस महल की सैर कर सकते हैं। चंदेरी किला, चंदेरी: चंदेरी शहर की शान चंदेरी किला भी फिल्म में कई जगह है। इस देखने को मिला है। 10 वीं – 11वीं शताब्दी निर्मित यह किला चंद्रागिरि नामक एक पहाड़ी बनाया गया है। कीर्तिपाल महाराज ने इस किले को दुश्मनों से सुरक्षा के लिए चंद्रागिरि पहाड़ी के सबसे ऊंची जगह पर बनवाया था । यह किला स्थापत्य कला का शानदार नमूना है, जिसे काफी हद तक हॉरर एक्सपीरिएंस भी देता है। कटी घाटी गेटवे, चंदेरी : फिल्म यूं तो कई सारी जगह दिखाई गई हैं, लेकिन इसमें दिखाया गया बस स्टैंड जहां विक्की हर बार फिल्म की हीरोइन श्रद्धा कपूर को छोड़ने जाता था, वह सभी को याद होगा । इस सीन में नजर आने वाला बड़ा सा दरवाजा असल में चंदेरी का कटी घाटी गेटवे है । यह गेट असल में भी भूतिया माना जाता है और इससे जुड़े कई रहस्य आज मौजूद हैं। इसकी खास बात यह है कि | सिर्फ एक व्यक्ति ने एक ही रात में पहाड़ | काटकर इस गेट को बनाया था। घाट काट | कर बनाए जाने की वजह से इसे कटी घाटी गेट कहा जाता है। ताज महल पैलेस, भोपाल : चंदेरी की खूबसूरत पर डरावनी जगहों के अलावा इस फिल्म में प्रदेश की राजधानी भोपाल की कुछ दृश्य भी दिखाए गए हैं। फिल्म के कुछ सीन भोपाल के ताज महल पैलेस में शूट किए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस ऐतिहासिक महल से असल में भी कई डरावनी कहानियां जुड़ी हुई हैं और खुद फिल्म के क्रू मेंबर्स ने भी यहां कुछ अजीब चीजें एक्सपीरिएंस की। अगर आप भी हॉरर एक्सपीरिएंस के शौकीन हैं और फिल्म में दिखाई गई जगहों को असल में देखना चाहते हैं, तो एक बार मध्य प्रदेश की इन जगहों को जरूर / एक्सप्लोर करें। |