कोकराझाड़ (विभास) । असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ( सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) के अध्यक्ष बैजनाथ बासफोर आज कोकराझाड़ दौर पर पहुंचे। कोकराझाड़ रेलवे स्टेशन में पहुंचे ही ऑल बासफोर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बिसल बास्फोर के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम के बाद बैजनाथ बासफोर ने सफाई कर्मचारी के कॉलोनी का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने कोकराझाड़ अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, कोकराझाड़ म्युनिसिपल बोर्ड, सीआईटी कोकराझाड़, एनटीपीसी सालाकाटी और फकीराग्राम म्यूनिसिपल बोर्ड का दौरा भी किया। जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी सूध ली। इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं सहित कई अन्य सस्याओं की जानकारी भी ली।