भविष्य में आपके घर में टेबल पर मौजूद सजावटी सामग्रियों के बीच आपकी ‘शेपीज’ यानी आपकी शेप का पुतला हो सकता है। ‘ब्लूमबर्ग टेक्नोलॉजी’ के मुताबिक, लग्जम्बर्ग आधारित कंपनी ‘आर्टेक’ ने सितंबर, 2014 में पहली बार ‘3डी बॉडी स्कैनिंग बूथ’ का डिजाइन तैयार कर ड्रेस समेत पूरे शरीर की इमेज स्कैनिंग करके 3डी प्रिंट के छोटे प्रतिरूप में मुहैया कराया था। कैलिफोर्निया के पालो आल्टो में आर्टेक के शोरूम में यह तकनीक प्रदर्शित की गई थी। ग्राहकों को यहां पांच इंच का पुतला दिया जाता है। फिगर बनाने वाले इस आइडिया को फिलहाल ‘शेपीज’ या ‘3डी सेल्फीज’ नाम दिया गया है ।