गुवाहटी (हिंस) । गुवाहाटी के पलटन बाजार थाना क्षेत्र इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने अभियान चला कर भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बोरा सर्विस इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान 6 साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 79.5 ग्राम हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रसीदुल इस्लाम ( 24, धुबड़ी) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एसटीएफ ने हेरोइन के अलावा एक मोबाइल फोन, नगद 10,800 रुपए और ड्रग्स तस्करी के लिए व्यवहार की जा रही स्कूटी (एएस-01एफएच-9840) जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी को एसटीएफ ने ड्रग्स समेत स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। घटना के संबंध में पलटन बजार पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।