गुवाहाटी। टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने कल होटल एपी होम्स, अठगांव, गुवाहाटी में 47वीं वार्षिक आम बैठक और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के सचिव सीए गोपाल सिंघानिया ने अपने स्वागत भाषण से की। अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह का संचालन किया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष सीए महिपाल पाटनी, पूर्व उपाध्यक्ष सीए निर्मल कुमार दोसी और संस्थापक सदस्य एडवोकेट राधेश्याम शर्मा को सम्मानित किया गया और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। इसके बाद अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा ने सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किये। कार्यकारी समिति ने वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य और प्रयासों के लिए अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा को उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान किया । लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के सभी प्राप्तकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया और एसोसिएशन में अपने अनुभव साझा किए। बैठक में सचिव सीए गोपाल सिंघानिया ने वर्ष 2023-24 की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष सीए मानस जैन ने वर्ष 2023-24 के लिए अंकेक्षित वार्षिक लेखा प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनाया । बैठक सचिव सीए गोपाल सिंघानिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई । वार्षिक आम बैठक के समापन के बाद एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अधिवक्ता ब्रजेश कुमार शर्मा ने अपने स्वागत भाषण से की। इसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा को वर्ष 2024-25 के लिए एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना और सीए गोपाल सिंघानिया को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का सचिव चुना गया। अधिवक्ता संजय कुमार सुरेका और सीए पंकज खंडेलिया को उपाध्यक्ष, सीए मानस जैन को कोषाध्यक्ष और अधिवक्ता महिपाल सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया। एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा का अभिनंदन कर उन्हें कार्यभार सौंपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा ने सदस्यों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आगामी वर्ष के दौरान उनका पूर्ण सहयोग मांगा। बैठक सचिव सीए गोपाल सिंघानिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई ।