नगरबेड़ा (विभास ) । कामरूप जिले के बोको छयगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरबेरा बाजार व्यापारी संघ की वार्षिक आम सभा आज होली चाइल्ड पब्लिक एकेडमी हॉल में हुई । नगरबेड़ा मार्केट व्यवसाय एसोसिएशन के अध्यक्ष जनार्दन कलिता की अध्यक्षता में हुई बैठक का उद्देश्य बताया एसोसिएशन के सचिव महमूदुर रहमान ने समझाया। बैठक में संस्था के वार्षिक हिसाब दाखिल करने के अंत में, नगरबेड़ा बाजार में गार्ड की नियुक्ति, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, व्यापारियों के मासिक योगदान का निर्धारण, एक वित्तीय उप-समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में साप्ताहिक बाजार बंद करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में मार्केट व्यापारी संघ के सलाहकार सत्य नारायण साहा, कालीचरण पाल, नगरबेड़ा मौजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर मेधी, मार्केट व्यवसाय एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमजद हुसैन प्रधान सहित करीब 200 व्यापारी उपस्थित थे।