गुवाहाटी (विभास) । थोड़ी देर की बारिश में गुवाहाटी के विभिन्न अंचलों में के साथ-साथ फैंसी बाजार का एस रोड में भयंकर रूप से कृत्रिम बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। एमएस रोड में स्थित रिहायसी इमारतो में भी पानी घुस गया। तेरापंथ भवन में आज पर्युषण महापर्व का प्रथम दिन था। अतः श्रद्धालुओं को पर्युषण पर्व पर तेरापंथ भवन पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि कृत्रिम बाढ़ का पानी तेरापंथ भवन तक पहुंच गया था। अतः श्रद्धालुओं को चावल पट्टी के अंदर से पीछे के गेट द्वारा भवन में प्रवेश कराया गया । यह बात गुवाहाटीवासियों के लिए नई – नहीं है । आज रविवार को सुबह 7 बजे हुई मूसलाधार बारिश से नगर के सभी अंचल पानी में डूब गए। ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां जल जमाव नहीं हुआ हो। मुख्य सड़कों सहित सभी उपपथ भी पानी में इस तरह डूब गए कि उनका ओर छोर का भी पता नहीं चलता है । ऐसी स्थिति में गड्ढे में गिरने की दुर्घटनाएं अधिक होती है। वर्तमान में जहां-तहां फ्लाई ओवरों के निर्माण कार्य के चलते सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। इसके अलावा नालो के पुनर्निर्माण के चलते भी जगह – जगह नालों की खुदाई करके छोड़ दी गई है। इससे समस्या और अधिक जटिल हो जाती है। सड़कों पर यह खुदाई का कार्य आगामी कई वर्षों तक इसी तरह से चलता रहेगा। क्योंकि कभी कोई फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू हो जाता है, कभी किसी नले की खुदाई का काम शुरू हो जाता है। ऐसे में आगामी कई वर्षों तक इस समस्या का निदान नहीं दिखाई दे रहा है।