तिनसुकिया (हिंस) । तिनसुकिया पर भारी मात्रा में कारतूस समेत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार अत्याधुनिक हथियार बरामद किया है। इसकी जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए दी । जीपी सिंह ने बताया है कि गैरकानूनी हथियार रखने के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, तिनसुकिया में पुलिस एक हेकलर एंड कोच एसएमजी अत्याधुनिक हथियार, 130 राउंड जीवित कारतूस, 2 मैगजीन और लगभग एक किलोग्राम पीईके विस्फोटक पाउडर बरामद किया है। हथियार असम-अरुणाचल सीमा पर सक्रिय एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।