उदयपुर ( हिंस) । राजस्थान के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्पष्ट कहा है कि भाजपा ऐसे किसी व्यक्ति या संगठन के साथ समझौता नहीं करेगी जिसके विचार देश और समाज के खिलाफ हों। राड़ी शुक्रवार को यहां उदयपुर में होटल पारसमहल में पत्रकारों से मुखातिब थे । जनजाति मंत्री बनने के बाद पत्रकारों से वृहद औपचारिक वार्ता का पहला अवसर बताते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की खूबियां बताई और कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है। भाजपा राजनीति व्यवसाय करने के लिए नहीं, बल्कि देश को आगे बढ़ाने के लिए करती है । राजनीति में शुचिता और ईमानदारी आए, यह हमारी जिम्मेदारी है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने आदिवासी हिंदू नहीं के तथ्य को सिरे से नकारते हुए कहा कि जिस महर्षि वाल्मीकि ने भगवान राम की रामायण लिखी, वह भी भील थे, राजा रामचंद्र वनवास में आदिवासी समाज के बीच रहे और जब लौटे तो भगवान श्रीराम हुए। रामसेतु बनाने में जिन नल-नील का सहयोग रहा, वह भी आदिवासी थे। जो आदिवासी विवाह में अग्नि के सात फेरे लेता है, तुलसी- पीपल की पूजा करता है, उस आदिवासी को जो लोग हिंदू नहीं बताते