टोरंटो। अमेरिका और यूरोप के बाद अब कनाडा ने भी चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंपोर्ट पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, साथ ही चीन से इपोर्ट किए जाने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान करेगा। कनाडा के पीएम टूडो ने एक कार्यक्रम में कहा, चीन ने वैश्विक बाजार में खुद को गलत तरीके से फायदा देने का विकल्प चुना है। कनाडा, चीन की इस स्टेट डायरेक्टिव पॉलिसी का सामना करने के लिए काम कर रहा था। हालांकि, टूडो ने यह साफ नहीं किया कि टेस्ला के व्हीलक्स पर टैरिफ नरम किया जाएगा या वही रहेगा। टूडो ने मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि चीन समान नियमों का पालन नहीं कर रहा है, इसलिए बढ़ाने का फैसला किया गया है और यह 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। टूडो ने कहा कि कनाडा की सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका और अन्य सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगी ताकि दुनिया भर के ग्राहकों को चीन जैसे देशों की गैरजरूरी मार्केट प्रैक्टिस से ग्राहकों को नुकसान नहीं हो। इस पूरे मामले पर चीन की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया।