मणिपुर : दो गुटों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, हथियार बरामद
इंफाल। मणिपुर में शनिवार अल सुबह दो गुटों में भीषण फायरिंग होने की खबर है। इसमें एक व्यक्ति की गोली लगने मौत हो गई है। सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार अल सुबह करीब 3.45 बजे लमसांग पीएस (कांगपोकपी - इंफाल पश्चिम जिले की सीमा) के अंतर्गत सामान्य क्षेत्र कडांगबंद में युद्धरत समुदायों के स्वयंसेवकों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। यह गोलीबारी करीब आधे घंटे तक चली। घटना के दौरान मैतेई गांव के एक स्वयंसेवक, इंफाल पश्चिम जिले के मयांग लांगजिंग के निंगोम्बम की गोली लगने से मौत हो गई । हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए इलाके में तैनात सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्चके आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे से दोपहर तक बीएसएफ की एक संयुक्त टीम, 16 असम राइफल्स, सीआरपीएफ और सगोलमंग पुलिस की टुकड़ियों मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत दोलाईथाबी बांध, लीतानपोकपी पहाड़ी क्षेत्र और हाओरोंगकोम पहाड़ी क्षेत्र के सामान्य क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान 12 अनाधिकृत कच्चा मोर्चा को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला- बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को 9 मिमी की एक सीएमजी, 16 ग्रेनेड, 9 हैंड ग्रेनेड, 9 एचडी कार्ट्रिज, 30 ट्यूब लॉन्चिंग, 24 आर्मिंग रिंग, 32 जिंदा 12 बोर आरडीएस । बरामद हथियारों को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने में रखा गया।