पलामू, 29 दिसंबर (हि.स.)।जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक 30 अनिल मोची (30) हुंटार के उड़रीटांड़ निवासी रामचंद्र मोची का पुत्र था। अनिल को शराब की लत थी और प्रतिदिन पत्नी के साथ बेवजह लड़ाई-झगड़ा करता था। पत्नी और चार बच्चों की परवरिश पर भी ध्यान नहीं देता था। पत्नी को घर से चले जाने के लिए कहता था। पति के इस व्यवहार से परेशान होकर पत्नी ने पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों की बैठक पति को समझाने के लिए गुरुवार को बुलाई थी। अनिल ने शराब के नशे में बैठक के लिए आए लोगों को भगा दिया। इससे नाराज होकर अनिल की पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके सतबरवा थाना क्षेत्र के बोहिता चली गई। इसके बाद शाम में अनिल अपने घर के कमरे में बिजली के तार का फंदा बनाकर उससे लटक गया। जब तक घर वाले उसे इस हाल में देखते उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भेजा।