कतर में आठ भारतीयों की मौत की सजा पर रोक, कोर्ट ने सजा भी घटाई
नई दिल्ली। कतर में बंद 8 भारतीयों को नए साल से पहले एक बड़ी राहत मिली। नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को इस साल 26 अक्तूबर को कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी जिसके बाद भारत ने इस फैसले में हस्तक्षेप किया और अब एक राहत भरी खबर सामने आई है । कतर में बंद 8 भारतीयों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत जांच का आदेश है । हमारी कानूनी टीम आठों भारतीयों के परिवारों के अगले कदम को लेकर संपर्क में हैं। कतर की एक अदालत ने जासूसी के एक कथित मामले में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को सुनाई गई मौत की सजा को कम कर दिया है। उन्हें पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। और कहां से आया, अधिकारी इसका पता लगा रहे हैं। दरअसल, बुधवार देर रात को राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट अधिकारियों की कस्टमर केयर की आईडी पर ईमेल आया कि जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि सर्च के दौरान कुछ नहीं मिलने पर सीआईएसएफ की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने को लिखित में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।