घने कोहरे के कारण 100 उड़ानोें में हुई देरी, 22 ट्रेनें लेट
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। विलंबित उड़ानों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय (आगमन और प्रस्थान) दोनों शामिल हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार और शुक्रवार को सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। घने काेहरे के कारण बुधवार को ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 22 ट्रेन विलंब से चल रही हैं।