विप्रो ने पूर्व सीएफओ जतिन दलाल पर केस किया: 1 दिसंबर को कंपनी छोड़ कॉग्निजेंट जॉइन की थी, 20 साल से विप्रो में थे
नई दिल्ली।
आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अपने पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिन दलाल के खिलाफ केस फाइल किया है । जतिन पर यह मुकदमा बेंगलुरु के सिविल कोर्ट में किया गया है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है। हालांकि मामला दर्ज कराने के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। मामले की पहली सुनवाई 28 नवंबर को हुई थी। इसकी अगली सुनवाई 3 जनवरी 2024 को होनी है। इससे पहले जतिन दलाल ने कोर्ट में मध्यस्थता यानी बातचीत के जरिए मामले के समाधान के लिए अर्जी लगाई है। जतिन दलाल ने इस साल एक दिसंबर को विप्रो छोड़कर कॉग्निजेंट में ईएफओ के पोस्ट पर जॉइन कर लिया था । जतिन पिछले 20 साल से विप्रो से जुड़े रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई पदों पर काम किया। वे 2015 से कंपनी के सीएफओ के पद पर थे। साल 2019 में उन्हें कंपनी के प्रेसिडेंट की एडिशनल जिम्मेदारी भी दी गई थी। इससे पहले विप्रो ने अपने पूर्व एसवीपी और हेल्थ केयर एवं मेडिकल डिवाइस हेड मोहम्मद हक के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। जतिन से पहले हक ने कॉग्निजेंट में एसवीपी और साइफ साइंसेज में बिजनेस यूनिट हेड के पोस्ट पर जॉइन किया है । विप्रो ने 18 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,646.3 करोड़ रुपए रहा ।
एक साल पहले कंपनी को 2,659 करोड़ का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशन्स से इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,516 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 22,540 करोड़ रुपए था ।