म्यांमार सेना ने अराकान आर्मी पर बरसाए बम, 50 से अधिक की मौत
एजल | भारत-म्यांमार सीमा पर शुक्रवार को म्यांमार सेना के लड़ाकू विमानों ने अराकेन आर्मी बेस पर बमबारी की । इसमें अभी तक 50 कैडरों के मौत की खबर है। भारतीय सीमा के अंदर इस बामबारी का कोई असर नहीं हुआ है । विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार शाम को करीब को तीन बजे म्यांमार सेना (एमए) के लड़ाकू विमानों और हेप्टरों ने म्यांमार गांव वरंग के पास स्थित अराकन आर्मी (एए) बेस पर बमबारी की। घटना में 40- 50 एए कैडर मारे गए हैं और अन्य करीब 30 घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक वरंग के सभी ग्रामीण जंगलों में भाग गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग भारतीय क्षेत्रों में घुसे हो सकते हैं। लेकिन अभी तक किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में घुसने की सूचना नहीं दी है। म्यांमार का गांव वरंग, भारत के गांव डुमजाओ और हमावंगबुचुआ के करीब हैं। इसलिए आसपास के भारतीय गांवों में म्यांमार के नागरिकों के प्रवेश से इंकार नहीं किया जा सकता है।