नए साल के पहले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की कटौती
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की कमी आ गई है। हालांकि, सरकार के इस कदम से गृहणियों को कोई राहत नहीं मिली है, क्योंकि घर में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत कटौती के बाद 1,796.50 रुपये से घट कर 1,757.50 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत 1,749 रुपये से घट कर 1,710 रुपये, कोलकाता में 1,908 रुपये से घट कर 1,869 रुपये और चेन्नई में 1,968.50 रुपये से घट कर 1,929.50 हो गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था। पिछले कुछ समय से कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने बदलाव हो रहा है। दिसंबर के पहले 16 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी, जबकि उसके पहले 1 नवंबर को इसकी कीमत में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी।
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो अगस्त, 2023 के बाद से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 अगस्त को आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 903 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।