डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पांच सौ चन्ना बार्सा मछलियां जब्त
डिब्रूगढ़ (हिंस) । वन विभाग द्वारा चलाए गए एक सफल तस्करी विरोधी अभियान के दौरान आज डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पांच सौ चन्ना बार्सा मछलियों को जब्त किया गया। मछली की इन दुर्लभ प्रजातियों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी विदेशी मछलियों की बरामदगी में से एक है।