गुवाहाटी (हिंस) । राजधानी गुवाहाटी की चांदमारी पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने शनिवार को मीडिया को दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चान्दमारी पुलिस ने मिंटू रहमान ( चान्दमारी) और सैयद इफ्तिखार अजीज (कमलपुर) को अनुराधा सिनेमा कंपलेक्स के पास से ड्रग्स के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से 48 प्लास्टिक के छोटे-छोटे डिब्बे में भरकर रख गए 62.66 ग्राम ब्राउन शुगर 920 खाली प्लास्टिक की छोटी-छोटी सीसी । नकद तीन लाख 30 हजार 550 रुपए जब्त किए गए। वहीं, इस मामले में नूनमाटी के राजीव ज्योति राजवंशी को सैयद इफ्तिखार अजीज के घर से गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों से सघन पूछताछ की जा रही है।