मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर हाई वोल्टेज ड्रामा, कूदने जा रही लड़की को पुलिस ने बचाया
नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के रेलवे ट्रैक से लड़की के नीचे कूदने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की मेट्रो स्टेशन से थोड़ा आगे रेलवे ट्रैक के साथ वाली रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश करती है। वीडियो 11 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे का है। वीडियो दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक के सहारे बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई और फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी। जब लड़की को मेट्रो पुलिस और नीचे सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। इस बीच मेट्रो स्टाफ और सीआरपीएफ के जवान उस जगह पर पहुंचे जहां लड़की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी । हालांकि नीचे खड़े लोग उसे ऐसा नहीं करने की बात कह रहे थे, जिसके पीछे मनसा थी कि लड़की को बातों में कुछ देर उलझाया जा सके। ताकि इस बीच सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच कर उसे बचा ले। लोगो ने उस लड़की को बातों में उलझाए रखा और फिर मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने लड़की को कूदने से बचा लिया। फिलहाल मेट्रो पुलिस इस मामले की जांच कर लड़की से पूछताछ की गई कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही है। लड़की ने अपने परिवार वालों के बारे में बताया, जिसके बाद उसके परिवार वालों को बुलाया गया और समझाया भी गया। साथ ही लड़की के काउंसलिंग की भी बात की गई।