रायपुर : पैसे के लेन-देन में युवक की हत्या, आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के ग्राम तोरला में पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। घटना शनिवार की रात करीब 8 बजे की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महज 15 सौ रुपये के लेनदेन की बात को लेकर भाठापारा अभनपुर निवासी रौशन साहू (21) और अनिकेत उर्फ सोनू यादव के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों में शनिवार की देर रात तोरला बस स्टैंड तिराहे के पास मुलाकात में फिर से कहासुनी हुई। विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। उसके बाद अनिकेत ने सब्जी काटने वाले चाकू से रोशन साहू की हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अनिकेत ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस के हवाले कर दिया। रौशन के रिश्तेदार लोकेश साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित से विस्तृत पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।