कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारी व उसके साथी जबरन रोक कर उनकी गर्दन पर लोहे की रॉड रखकर रुपए लूट लिए। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
गांव ब्राहमनी वाला निवासी अमन कुमार ने बताया कि वह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में नौकरी करता है। मंगलवार को वह अपने साथी पाडला निवासी संदीप कुमार के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर गांव मानस से कैथल की तरफ आ रहे थे।
जब वह माघो माजरी के सनराइज स्कूल के पास पहुंचे तो उनके सामने से एक स्विफ्ट कार आई और उन्हें रोक लिया गाड़ी में से दो व्यक्ति उतरे जिन में से एक ने हाथ में लकड़ी का बिंडा और दूसरे ने लोहे की रोड ले रखी थी।
कार में भी तीन लोग बैठे हुए थे। कार बार एक व्यक्ति ने संदीप की गर्दन पर लोहे की राड रख दी और रुपए की मांग की। वे उनसे दो हजार छीन कर ले गए और जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए।
जांच अधिकारी एएसआई राजेश ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।