इंफाल, 06 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज बताया कि लीनगंगपोकपी थाने के पास से चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ब्राउन कलर पाउडर वाले 20 साबुनदानी में कुल 254.52 ग्राम ब्राउन सुगर, चार मोबाइल फोन, एक मारुति जिप्सी वाहन शामिल हैं। आगे की जांच के लिए जिरीबाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।