नैनीताल का पेयजल अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा, मिला आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र
- यह मानक पाने वाला उत्तराखंड का पहला नगर
नैनीताल,(हि.स.)। पर्यटक नगरी नैनीताल आईएसओ 9001 यानी अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन से प्रमाणित पानी पिलाने वाला उत्तराखंड का पहला शहर बन गया है। आईएस् ओ 9001 द्वारा नैनीताल जल संस्थान को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। इस प्रकार कह सकते हैं कि नैनीतालवासी और यहां आने वाले सैलानी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा इतना शुद्ध पानी पी रहे हैं कि राज्य के अन्य नगरों के वासी इस पर रश्क यानी ईर्ष्या कर सकते हैं और सैलानी इस एक नये कारण से भी नैनीताल आने की योजना बना सकते हैं। उत्त- राखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने नैनीताल जल संस्थान के द्वारा नैनीताल नगर में की जा रही पेयजल की आपूर्ति का ऑडिट किया गया था, जिसमें नैनीताल नगरीय क्षेत्र का पेयजल पूरी तरह से आईएसओ 9001 के मानकों के अनुरूप पाया गया। इसके बाद नैनीताल जल संस्थान को आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र जारी किया गया है । यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला नैनीताल उत्त- राखंड का पहला जल संस्थान नैनीताल है। बताया गया है कि आ- ईएसओ यानी अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन 160 से अधिक देशों के राष्ट्रीय मानक निकायों से बनी एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करके ग्राहकों की संतुष्टि में वृद्धि करता है । इसे पहली बार 1987 में द्वारा प्रकाशित किया गया था। आईएसओ 9001 का वर्तमान संस्करण सितंबर 2015 में जारी किया गया था जो गुणवत्ता को प्रमाणित करता है । इसके मानकों को पूरा करने की प्रक्रिया के लिए जल संस्थान द्वारा मार्च 2023 में पंजीकरण कराया था। बताया गया है कि नैनीताल जल संस्थान नगर में पेयजल आपूर्ति के लिये नैनी झील से सीधे पानी लेने की जगह झील से दूर डीएसए मैदान की ओर अंग्रेजी दौर से बनाये गये कुंओं व हालिया वर्षों में स्थापित नलकूपों से ह्यरीवर बेड पेनीट्रेशन की प्रविधि से पानी लेता है। इस विधि से काफी हद तक साफ लेकिन चूने की मौजूदगी के साथ ह्यहार्ड वाटर की श्रेणी का प्राप्त होता है। इसकी हार्डनेस को सामान्य करने के लिये तीन सॉफ्टनिंग प्लांटों और 10 एमएलडी के आरओ प्लांट को अपग्रेड कराया गया है, जिससे नगर में आईएसओ 9001 अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्वच्छ पानी मिल पाता है।