वीर दास को प्रियंका चौपड़ा ने दिया खास तोहफा, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दिखाई एक झलक
प्रियंका चौपड़ा और वीर दास को हाल ही में इंटरनेशनल एमी 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया। ऐसे में एक्टर को इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक बधाई वाला नोट भेजा जिसकी एक झलक एक्टर ने इंस्टाग्राम पर साझा की। कॉमेडियन और एक्टर वीर दास इन दिनों सातवें आसमान पर है। हाल ही में उन्होंने अपने शो वीर दासः लैंडिंग के लिए बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड जीत कर इतिहास रचा है। वीर दास ने सोशल मीडिया एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया। इस पोस्ट में एक नोट और कुछ खूबसूरत फूल नजर आ रहे हैं, जो प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें भिजवाए हैं और लिखा, प्रिय वीर आपकी एमी जीत पर आपको बहुत- बहुत बधाई। यह एक योग्य और अद्भुत उपलब्धि है । प्यार के साथ, प्रियंका, मैरी और पर्पल पेबल पिक्चर्स के आपके दोस्त ।
बता दें, पर्पल पेबल पिक्चर्स प्रियंका द्वारा स्थापित एक फिल्म निर्माण कंपनी है। ऐसे में एक्टर ने प्रियंका का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, फूलों के लिए और हममें से बाकी लोगों के लिए खोले गए हर दरवाजे के लिए प्रियंका चोपड़ा आपको धन्यवाद । वीर दास की कॉमेडी स्पेशल सीरीज की बात करें तो ये एक अनस्क्रिप्टेड स्टैंड-अप कॉमेडी शो है। जहां कॉमेडियन अपनी जिंदगी के अनुभवों के बारे में बात करते हैं । वीर दास की ये कॉमेडी सीरीज नेटफ्लिक्स पर वर्ल्डवाइड स्ट्रीम की गई है।