असम राइफल्स ने आइजोल में जब्त किए 94.68 ग्राम हेरोइन
आइजोल (मिजोरम), 30 नवंबर (हि.स.)। असम राइफल्स और नारकोटिक्स सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में नौ साबुनदानी में 94.680 ग्राम हेरोइन जब्त की है। जिसका बाजार मूल्य 47 लाख 34 हजार रुपए बताया गया है। असम राइफल्स ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार यह संयुक्त अभियान आइजोल के साउथ बावंगकाउन इलाके में चलाया गया। इस सिलसिले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।