अदाणी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के करीब, ग्रुप के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की मजबूती
नई दिल्ली ।
शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड जैसे अदाणी समूह के शेयरों में तेजी दिखी। इस मजबूती के कारण गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। बता दें कि अदाणी- हिंडनबर्ग मामले में कई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। इसके बाद बाजार में समूह के मार्केट कैप में 66,945.94 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
समूह के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की तेजी आई। शीर्ष अदालत ने अदाणी समूह से जुड़ी सुनवाई के दौरान कहा था कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को सच का आधार नहीं माना जाना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने टिप्पणी की थी कि अदालत सिर्फ मीडिया में आई खबरों के आधार पर इस मामले में बाजार नियामक सेबी की जांच पर संदेह नहीं कर सकती लेकिन बाजार नियामक सेबी को सभी 24 मामलों में जांच पूरी करनी चाहिए। इससे पहले 25 अगस्त को अपनी रिपोर्ट में सेबी ने कहा था कि उसने 24 में से 22 मामलों में अपनी जांच पूरी कर ली है। उसके बाद सेबी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच पूरी करने के लिए और समय की मांग नहीं करेगा ।
मंगलवार की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.42 फीसदी की तेजी के साथ 2,373.65 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, अदाणी पोर्ट्स एंड सेज के शेयर 3.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 824.80 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी का शेयर 7.84 प्रतिशत मजबूत होकर 428 रुपये पर पहुंच गया जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 11.83 प्रतिशत चढ़कर 815.50 रुपये पर पहुंच गया ।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 7.36 प्रतिशत की तेजी और इसके भाव 1006.40 रुपये पर पहुंच गए। अदाणी विल्मार के शेयर 5.4 प्रतिशत जबकि एसीसी और अंबूजा सीमेंट के शेयरों में 3.5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। एनडीपी के शेयर 5.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 216.50 रुपये के भाव पर पहुंच गए। अदाणी समूह के कंपनियों का मार्केट कैप मंलगवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10,94,060.61 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 10,27,114.67 करोड़ रुपये था।