सरवाइवर सीरीज में की वापसी, ट्रिपल एच ने इस तरह कराई खुफिया एंट्री
शिकागो ।
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में सीएम पंक की वापसी हो चुकी है। रविवार को सरवाइवर सीरीज में रेसलर पंक ने वापसी की। उनकी नौ साल बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी हुई है। इस शो में पिछला मैच उन्होंने जनवरी 2014 में रॉयल रंबल में खेला था। उसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई से खराब रिश्ते के कारण उन्होंने इस शो को तत्काल छोड़ दिया था और फिर कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के बारे बयानबाजी की थी। तब ऐसा लगा था कि सीएम पंक इस कंपनी के साथ दोबारा नहीं जुड़ेंगे। हालांकि, नौ साल बाद अब उन्होंने वापसी की है। कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच ने उनकी वापसी के लिए खुफिया प्लान बनाया था, जिसके बारे में किसी को पता नहीं था।
दरअसल, इस बार का सरवाइवर सीरीज शिकागो में आयोजित हुआ । सरवाइवर सीरीज वॉर गेम्स डब्लूडब्लूई के मेन इवेंट में से एक है, जिसमें टॉप क्लास के रेसलिंग मुकाबले खेले जाते हैं। काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि पंक इस शो से डबल्यूडब्ल्यू में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर दो बातें चल रही थीं कि वह वापसी करेंगे और नहीं भी कर सकते हैं। सरवाइवर सीरीज में जब जजमेंट डे के साथ कोडी रोड्स की टीम का मुकाबला हुआ तो एक और वापसी हुई।
रैंडी ओर्टन भी इस शो से डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी की और कोडी रोड्स की टीम को जजमेंट डे की टीम पर जीत दिलाई। यह आखिरी मैच था और लग रहा था कि सीएम पंक वापसी नहीं करेंगे। मैच खत्म होते ही पंक का एंट्री सॉन्ग बजा और शिकागो में उस अरेना में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। पूरे अरेना सीएम पंक सीएम पंक की गुंज से भर उठा। शिकागो सीएम पंक का होम टाउन है और अपने फैंस के बीच वापसी से बेहतर उनके लिए कुछ भी नहीं हो सकता था ।
तभी पंक की एंट्री हुई और यहीं पर शो को खत्म कर दिया गया। हालांकि, मैच के बाद सेथ रॉलिन्स का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें वह पंक की एंट्री के बाद उनके सामने उन्हें अपशब्द कहते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में आगे चलकर पंक और रॉलिन्स की लड़ाई देखने को मिल सकती है। दोनों के बीच पहले भी कुछ ठीक नहीं रहा है और दोनों एकदूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रिपल एच ने इसको लेकर खुफिया प्लान बनाया था और पंक की वापसी की जानकारी किसी के पास नहीं थी। सीएम पंक ने अपने करीबी में कम से कम एक व्यक्ति को बताया था कि उन्होंने पिछले हफ्ते ट्रिपल एच के साथ एक घंटे लंबी बातचीत की थी। डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टाफ, प्रतिनिधि, क्रिएटिव को कोई जानकारी नहीं थी कि वह वापसी करने वाले हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई अरेना में आने के बाद सामने से एंट्री करने की बजाय पीछे के रास्ते से आए। उनके लिए उस जगह को पहले ही खाली कराया गया था। ट्रिपल एच ने आखिरी कुछ मिनटों में शो की जिम्मेदारी खुद संभाली और पंक का कॉपीराइट लोगो मंगवाया। यहां तक कि प्रोडक्शन में भी कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। ट्रिपल एच ने खुद ही एंट्री सॉन्ग बजवाया और पंक की एंट्री हुई ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंक की डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ कई वर्षों की और कई टर्म्स एंड कंडीशंस के साथ डील हुई है। ट्रिपल एच ने शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंक के साथ समझौता आसानी से हो गया। पंक से आप प्यार करें या नफरत करें या आप जो भी कहना चाहते हैं, लोग उनके बारे में हर समय बात करते हैं। ट्रिपल एच से यह भी पूछा गया कि क्या एईडब्ल्यू के साथ पंक के पिछले विवादों को देखते हुए डील करना सही था ट्रिपल एच ने कहा ऐसा नहीं है। जिस कंपनी में पंक थे, उन्होंने इस रेसलर से जरूर कुछ बकवास कहा होगा। ट्रिपल एच ने पंक के साथ तस्वीर भी साझा की है। जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ खुश दिख रहे हैं। हालांकि, पंक की वापसी ने दुनियाभर के फैंस में खुशी भर दी है। फैंस इस रेसलर की वापसी की काफी समय से इंतजार कर रहे थे। पंक की वापसी से डब्ल्यूडब्ल्यूई को जबरदस्त फायदा होने वाला है। पंक रेसलिंग दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनर में से एक हैं। यह देखने वाली बात होगी कि सीएम पंक का मैच किसके साथ करवाया जाता है, लेकिन जिस तरह से सेथ रॉलिन्स की प्रतिक्रिया आई है, उससे यही लगता है कि दोनों का आगे चलकर मुकाबला हो सकता है।