भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो बांग्लादेशी धराया
कूचबिहार, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अलग-अलग सीमांत इलाके से महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में पकड़ा है। बीएफसफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बीएसएफ की 06वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) अमर के जवानों ने अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की ओर सीमा पार करने की कोशिश में पकड़ा। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम सुजोन मिया (28) है। उपरोक्त के अलावे बीओपी करण के जवानों ने बांग्लादेशी महिला को भी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश में पकड़ा। पकड़ी गई महिला का नाम स्वप्ना बेगम (34) है। बीएसएफ ने पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ कानूनी औपचारिकताओं के बाद कुचलीबारी थाने को सौंप दिया गया है।