गुवाहाटी (असम), 23 नवंबर (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजधानी गुवाहाटी के गड़चुक इलाके से 29 हजार याबा टेबलेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ द्वारा आज दी गई औपचारिक सूचना के अनुसार एसटीएफ ने गड़चुक थाना पुलिस के साथ गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान जब्त 29 हजार प्रतिबंध नशीला याबा टैबलेट का बाजार मूल्य 7.25 करोड़ रुपए बताया गया है।
इन गोलियों के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में गड़चुक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।