मुंबई, (हि.स.)। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक मानी जाने वाली धूम फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है । वह 57 वर्ष के थे। संजय गढ़वी की मौत से उनके पूरे परिवार और पूरे बॉलीवुड को झटका लगा है। संजय गढ़वी रोजाना की तरह अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में सुबह की सैर के लिए निकले थे। इसी दौरान उनके सीने में अचानक दर्द शुरू हो गया। उन्हें तुरंत कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजय गढ़वी ने यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर धूम 1 और धूम 2 का निर्देशन किया। फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन ने अभिनय किया था। संजय ने मेरे यार की शादी है, तेरे लिए, किडनैप, अजब गजब लव और ऑपरेशन परिंदे जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया।