इजराइली सेना ने गाजा में यूएन स्कूल पर की बमबारी, दर्जनों फलस्तीनी शरणार्थियों की मौत
गाजा / यरूशलम ।
इजराइली सेना ने गाजा में यूएन स्कूल पर बमबारी की, जिसमें दर्जनों फलस्तीनी शरणार्थी मारे गए। फलस्तीन में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों ने कहा कि दक्षिण गाजा में आवासीय ब्लॉकों पर इजराइली सेना के हवाई हमलों में कम से कम 47 लोग मारे गए। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि उत्तरी गाजा में विस्थापित नागरिकों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बमबारी में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।
डॉक्टरों ने कहा, इजराइल ने लोगों को दक्षिण गाजा से फिर लोगों को हटने को कहा है, ताकि वह उत्तर पर कब्जा करने के बाद दक्षिण में भी हमास पर हमला कर सके। दक्षिण गाजा में उत्तर से चार लाख से ज्यादा आबादी पहले ही पलायन कर आई है, अब उनका दोबारा यहां से हटना मानवीय संकट बढ़ा सकता है।
बता दें, उत्तर से भागे लाखों लोग पहले ही दक्षिण में खान यूनिस शहर में गंभीर हालात में रह रहे हैं। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी मार्क रेगेव ने बताया, हम लोगों से हटने के लिए कह रहे हैं। मुझे पता है कि उनमें से कई के लिए यह आसान नहीं है, लेकिन हम नागरिकों को गोलीबारी में फंसते नहीं देखना चाहते।
इजराइली आंकड़ों के मुताबिक, सात अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमले के बाद इजराइली सेना ने गाजा शहर के अधिकांश हिस्से पर बमबारी कर उसे मलबे में तब्दील कर दिया है और गाजा के 23 लाख फलस्तीनियों में से करीब दो-तिहाई को विस्थापित कर दिया है। जो लोग भागे हैं उनमें से कई को डर है कि उनकी वापसी मुश्किल है। गाजा में अब तक मृतक संख्या 12,000 पार कर चुकी है, जिनमें से 5,000 बच्चे हैं।
खान यूनिस के एक व्यस्त आवासीय जिले में एक बहुमंजिला ब्लॉक में दो इमारतों पर हवाई हमले में 26 फलस्तीनी मारे गए और 23 घायल हो गए। उधर दीर अल-बलाह में एक घर पर हवाई बमबारी में छह फलस्तीनी मारे गए। इजराइली सेना द्वारा वेस्ट बैंक क्षेत्र में छापेमारी के दौरान फलस्तीनी नागरिकों की जबरन गिरफ्तारी की खबरें भी हैं ।
जॉर्डन ने की इजराइल की तीखी निंदा..
जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सपादी ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइली युद्ध की तीखी आलोचना करते हुए इसे फलस्तीनियों के खिलाफ घोर आक्रामकता बताया। कहा, यह कार्रवाई से मध्य-पूर्व के निगले जाने का खतरा है। सफादी ने कहा, इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से बोलना होगा, क्योंकि यह इजराइली आत्मरक्षा नहीं है ।
खान यूनिस क्षेत्र में गिराए प ....
इजराइल ने खान यूनिस क्षेत्र पर पर्चे गिराकर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा। इसमें सुझाव दिया गया है कि वहां सैन्य अभियान चलाया जाना है। इजराइली पीएम के सहयोगी रेगेव ने लोगों से पश्चिम की तरफ बढ़ने के लिए कहा, ताकि दोबारा वहां जाने की जरूरत न पड़े।
इजराइली बयान चिंताजनक: यूएई
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायत अल नाहयान के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार ने कहा कि गाजा में दीर्घकालिक मौजूदगी का इजराइली पीएम का बयान चिंताजनक है। अनवर गर्गश ने बहरीन में आईआईएसएस मनामा सुरक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, हमें एक इजराइली और फलस्तीनी राज्य की ओर वापस जाने की जरूरत है जो साथ-साथ रह रहे हों ।
बंधकों की रिहाई शत्रुता विराम की पहली जरूरत
बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा ने हमास के 7 अक्तूबर के हमलों व उसके बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा, बंधकों की रिहाई शत्रुता में विराम के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने 'हिंसा के चक्र को तोड़ने' के लिए आवश्यक शर्तें रखीं, ताकि युद्धविराम हो सके ।
इजराइली ड्रोन ने दक्षिण लेबनान में एल्यूमीनियम संयंत्र पर दागी मिसाइलें ..
एक इजराइली ड्रोन ने तड़के दक्षिणी लेबनान के व्यापार शहर नबातियेह के बाहर एक एल्यूमीनियम संयंत्र पर दो मिसाइलें दागीं। इससे वहां आग लग गई और व्यापक क्षति हुई। फिलहाल हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है।