पाटाचारकुची में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
बजाली (असम), 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के पाटाचारकुची में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात यह दुर्घटना उस समय हुई जब सड़क पर चल रहे एक यात्री को एक 10 पहिया ट्रक ने कुचल दिया।
हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। व्यक्ति को कुचलने के बाद चालक ट्रक को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस सिलसिले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।