गरियाबंद में नक्ससलियों का पोलिंग पार्टी पर हमला, जवान शहीद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशाली मतदान केंद्र बडे गोबरा के जंगलों में शुक्रवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया। जिसकी वजह से आईटीबीपी का एक जवान बलिदान हो गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी की पोलिंग पार्टी मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौट रही थी तभी अचानक आईईडी धमाका हुआ। इस धमाके में एक जवान बलिदान हो गया। वहीं, घायलों का मैनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है । गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया। यहां पर 91 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया। छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 67.34 फीसद मतदान हुआ ।