कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
मुंबई | वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया । अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिया। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई। वहीं बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक जड़ा है। वहीं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ दो रन के साथ कोहली ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है । आज न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से पहले, कोहली 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर के बराबर शीर्ष पर थे। आज अपनी पारी के दौरान कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप की सबसे ज्यादा रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। ये मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली की आठवीं पचास पारी भी थी, जो टूर्नामेंट के किसी ए संस्करण में अब तक की सबसे ज्यादा पारी है। उन्होंने सात पचास - पारियों के रिकॉर्ड को पछाड़ कर पहले संयुक्त रूप से सचिन (2003) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2019) के पास था। बता दें कि, कोहली ने अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग शतक के दौरान सबसे ज्यादा वनडे रनों के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। उधर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है।सचिन ने लिखा कि मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। और इसे सबसे बड़े मंच पर - विश्व कप सेमीफाइनल में - और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है। वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स में लिखा कि क्या क्षण था ! विराट के लिए इतिहास रचने का यह कैसा अवसर था - 50वां वनडे शतक, और विश्व कप सेमीफाइनल में अपने बल्लेबाजी नायक सचिन को स्टैंड से देखते हुए। पूर्ण चैंपियन। इनफान पठान ने लिखा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का कंट्रोल रूम । यहां से जीत कंट्रोल होती है अब तो सबसे ज्यादा शतक का कंट्रोल भी कोहली के नाम । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए विराट कोहली को बधाई। यह आपकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है। आप अपने खेल को एक नए स्तर पर ले जाएं। देश को आप पर गर्व है कोहली ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्क्वायर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया। कोहली इस दौरान मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 50 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने पर विराट कोहली की सराहना की है। प्रधान मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज, विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां वनडे शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है । यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें । उल्लेखनीय है कि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत की मेजबानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने शतकों की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।