नलबाड़ी में 38,880 नशीली गोलियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नलबाड़ी (असम), 12 नवंबर (हि.स.)। नलबाड़ी जिले के मुकालमुवा स्थित आदाबाड़ी वॉच पोस्ट की पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान चलाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आज बताया कि मुकालमुवा थाना अंतर्गत अदाबाड़ी थाना प्रभारी तरणी दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अदाबाड़ी के सुतारकुची में छापेमारी कर मुकालमुआ थाना के इतिहास की सबसे ज्यादा नशीली गोलियां जब्त की है।
आदाबाड़ी पुलिस ने सुतारकुची गांव में तपन महंत के घर पर तीन घंटे से अधिक समय तक मैराथन छापेमारी की और 38 हजार 880 नशीली गोलियां जब्त करने में सफल रही। लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त रहने के आरोपित तपन महंत के गौशाला घर पर छापा मारा गया। पुलिस ने भारी मात्रा में गोलियां जब्त कीं, जिन्हें दवा कारोबारी तपन महंत ने गोशाला में सुरक्षित हालत में जमीन के अंदर दबा दिया था। पुलिस मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्तता के लिए तपन महंत और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तपन महंत के बड़े भाई दीपू महंत को भी गिरफ्तार किया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।